
रायपुर। राजधानी रायपुर स्थित BJP प्रदेश कार्यालय में आज अचानक मंत्रियों का जमावड़ा देखने को मिला। बिना पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के 6 से अधिक मंत्री पार्टी दफ्तर पहुंचे।
जानकारी के अनुसार, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल और प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय से मंत्रियों ने मुलाकात की। मिलने वाले मंत्रियों में डिप्टी सीएम अरुण साव, मंत्री रामविचार नेताम, दयालदास बघेल, राजेश अग्रवाल, और गुरु खुशवंत सिंह मौजूद रहे। वहीं टंकराम वर्मा और गजेंद्र यादव ने भी पवन साय से अलग से भेंट की।माना जा रहा है कि यह मुलाकात संगठन और सरकार के बीच समन्वय को लेकर हुई है।
प्रदेश भाजपा में संगठन विस्तार और नई कार्यसमिति का गठन होना है। साथ ही बचे हुए निगम मंडलों में नियुक्ति भी की जानी है। माना जा रहा है कि अचानक हुई मुलाकात में इस इस संदर्भ में भी चर्चा की गई। जानकारी के मुताबिक नई कार्यसमिति में पुराने और नए चेहरों के बीच संतुलन होगा।




