रायपुर: VIP रोड वन-वे करने का प्लान टला, फुंडहर चौक के जाम से बनी दिक्कत

रायपुर – राजधानी रायपुर के VIP रोड को आज से वन-वे करने की प्रशासनिक तैयारी फिलहाल टल गई है। तय था कि सोमवार से इस मार्ग पर वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू होगी, लेकिन फुंडहर चौक पर लगने वाले लगातार जाम की समस्या के कारण प्रशासन ने इसे फिलहाल रोक दिया है।
फुंडहर चौक पर जाम बना रोड़ा
ट्रैफिक विभाग और प्रशासन की समीक्षा बैठक में पाया गया कि फुंडहर चौक पर लगने वाले जाम के कारण फिलहाल वन-वे व्यवस्था कारगर नहीं होगी। यहां अक्सर वाहनों की भीड़ और अव्यवस्थित पार्किंग के चलते लंबा जाम लग जाता है। जब तक इस चौक पर जाम की समस्या दूर नहीं होती, VIP रोड को वन-वे करना संभव नहीं है।
वन-वे संकेतक नहीं लगाए गए
आज से VIP रोड पर किसी भी तरह का वन-वे संकेतक या बोर्ड नहीं लगाया गया। ट्रैफिक फिलहाल पहले की तरह सामान्य व्यवस्था में ही संचालित होगा। अधिकारियों का कहना है कि फुंडहर चौक की समस्या हल होने के बाद ही VIP रोड को वन-वे किया जाएगा।
प्रशासन की अगली रणनीति
ट्रैफिक पुलिस अब चौक पर जाम को नियंत्रित करने के लिए नई योजना बना रही है। चौक पर पार्किंग व्यवस्था दुरुस्त करने और ट्रैफिक का दबाव कम करने के उपाय किए जाएंगे। इसके बाद ही VIP रोड को वन-वे करने पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।




