छत्तीसगढ़

सारंगढ़: उफनते नाले में बही कार, तीन लोगों ने कूदकर बचाई जान

सारंगढ़ – छत्तीसगढ़ के कई जिलों में लगातार बारिश से नाले-नदियाँ उफान पर हैं और इनका असर जनजीवन पर साफ दिखाई दे रहा है। आज सुबह सारंगढ़ इलाके में बड़ा हादसा टल गया। विक्रमपाली नाले पर बने पुल को पार कर रही एक कार अचानक तेज बहाव में बह गई। गनीमत रही कि कार में सवार तीन लोगों ने तुरंत समझदारी दिखाते हुए कार से कूदकर अपनी जान बचा ली।

घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि कैसे पुल पर से गुजर रही कार पल भर में बेकाबू होकर उफनते नाले के पानी में बह जाती है। बताया जा रहा है कि नाले में पानी का स्तर पुल से करीब दो फीट ऊपर तक पहुंच गया था।

स्थानीय लोगों ने बताया कि विक्रमपाली नाला इस समय पूरी तरह उफान पर है और इसी रास्ते से गुजरना बेहद जोखिम भरा हो चुका है। यह पुल बरमकेला और उड़ीसा को जोड़ने वाला एकमात्र मार्ग है, लिहाजा लोगों को मजबूरी में इस रास्ते का उपयोग करना पड़ रहा है।

प्रशासन ने फिलहाल लोगों से अपील की है कि भारी बारिश और तेज बहाव के दौरान इस पुल से आवाजाही न करें।

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button