धान खरीदी में सुगमता के लिए ‘तुहर टोकन मोबाइल एप’ शुरू, किसानों को मिलेगी घर बैठे टोकन सुविधा, समितियों में कतारों से मुक्ति

रायपुर। धान खरीदी प्रक्रिया को सुगम, पारदर्शी और आधुनिक बनाने की दिशा में छत्तीसगढ़ सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के लिए किसानों की सुविधा हेतु ‘तुहर टोकन मोबाइल एप’ प्रारंभ किया है। इस ऐप के माध्यम से किसान अब घर बैठे ही धान विक्रय के लिए टोकन प्राप्त कर सकेंगे, जिससे समितियों में लगने वाली लंबी कतारों से मुक्ति मिलेगी।
यह मोबाइल एप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। किसान इस एप में आधार आधारित ओटीपी पंजीयन के माध्यम से लॉगिन कर सकेंगे। प्रतिदिन सुबह 8 बजे से टोकन हेतु आवेदन किया जा सकेगा।

खाद्य सचिव रीना बाबा साहेब कंगाले ने बताया कि धान खरीदी में पारदर्शिता और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए भूमि की श्रेणी के अनुसार टोकन सीमा निर्धारित की गई है
सीमांत कृषक (2 एकड़ या उससे कम) – अधिकतम 1 टोकन
लघु कृषक (2 से 10 एकड़ तक) – अधिकतम 2 टोकन
दीर्घ कृषक (10 एकड़ से अधिक) – अधिकतम 3 टोकन
नया टोकन बनाने की समय-सीमा रविवार से शुक्रवार, सुबह 8.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक रहेगी। जारी टोकन 7 खरीदी दिवसों के लिए मान्य होंगे। धान खरीदी केंद्रों की प्रतिदिन की सीमा का 70% हिस्सा मोबाइल ऐप के माध्यम से जारी टोकनों के लिए आरक्षित रहेगा। इनमें से80% हिस्सा लघु एवं सीमांत कृषकों के लिए, 20% हिस्सा दीर्घ कृषकों के लिए निर्धारित किया गया है। उदाहरण के तौर पर, यदि किसी केंद्र की प्रतिदिन खरीदी सीमा 1000 क्विंटल है, तो 700 क्विंटल टोकन ऐप से जारी होंगे — जिनमें से 560 क्विंटल लघु/सीमांत और 140 क्विंटल दीर्घ कृषकों के लिए आरक्षित रहेंगे।शेष 30% टोकन सोसाइटी स्तर पर भी उपलब्ध होंगे, ताकि सभी किसानों को टोकन प्राप्त करने में समान अवसर मिल सके। खाद्य विभाग द्वारा विकसित यह ‘तुहर टोकन मोबाइल एप’ किसानों को आधुनिक तकनीक से सशक्त बनाते हुए खरीदी प्रक्रिया में सुविधा, पारदर्शिता और समय की बचत सुनिश्चित करेगा।




