बस्तर ओलंपिक की तर्ज पर अब सरगुजा ओलंपिक — छत्तीसगढ़ में खेल प्रतिभाओं को मिलेगा नया मंच

रायपुर – छत्तीसगढ़ में खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार ने एक और बड़ा कदम उठाया है। बस्तर ओलंपिक की तर्ज पर अब सरगुजा ओलंपिक का आयोजन किया जाएगा। राज्य सरकार ने इस आयोजन को मंजूरी दे दी है। खेल मंत्री अरुण साव ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि यह पहल प्रदेश के युवाओं को खेलों के लिए बड़ा मंच प्रदान करेगी।
बस्तर ओलंपिक में मिली सफलता के बाद अब सरगुजा में भी इसी मॉडल पर खेल महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।
बस्तर ओलंपिक से मिली बड़ी प्रेरणा
खेल मंत्री अरुण साव ने बताया कि पिछले वर्ष बस्तर ओलंपिक को अभूतपूर्व सफलता मिली थी। पिछले साल बस्तर ओलंपिक में 1 लाख 65 हजार खिलाड़ियों ने पंजीयन कराया था। इस वर्ष अब तक एक लाख प्रतिभागी पंजीकरण करा चुके हैं। उन्होंने कहा हमें पूरा भरोसा है कि इस बार पंजीयन का आंकड़ा पिछले वर्ष से भी अधिक होगा।
खिलाड़ियों को मिलेगा बड़ा मंच
मंत्री साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है, जरूरत उन्हें तलाशने और तराशने की है। सरगुजा ओलंपिक से खिलाड़ियों को न केवल राज्य स्तर पर, बल्कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने का अवसर मिलेगा।सरकार का उद्देश्य ग्रामीण और अंचल क्षेत्रों में छिपी प्रतिभाओं को सामने लाना है, ताकि वे खेल के माध्यम से अपना भविष्य संवार सकें और प्रदेश का नाम रोशन करें।
जल्द शुरू होगी आयोजन की तैयारियां
खेल विभाग ने सरगुजा ओलंपिक के लिए प्रारंभिक तैयारियां शुरू कर दी हैं। आयोजन की रूपरेखा जल्द जारी की जाएगी। इसमें पारंपरिक खेलों से लेकर आधुनिक खेलों तक कई विधाओं को शामिल किया जाएगा।



