
रायपुर। राजधानी रायपुर के टाटीबंध स्थित रालास मोटर्स शो रूम के बाहर को खड़ी थार गाड़ी से एक युवक का शव बरामद हुआ। शव मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
जानकारी के मुताबिक यह वाहन लगभग 15 दिनों से शो रूम के बाहर एक्सीडेंटल हालत में खड़ा था। वाहन मालिक ने कुछ दिन पहले क्रेन से गाड़ी को यहां खिंचवाकर लाकर खड़ा किया था। शुक्रवार रात गाड़ी से तेज दुर्गंध आने पर आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर आमानाका थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जब गाड़ी का दरवाज़ा खोला गया तो अंदर युवक का शव मिला। शव काफी खराब स्थिति में था, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि मौत को कई दिन बीत चुके हैं। पुलिस ने मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया है और जांच शुरू कर दी है। शव की पहचान और मौत के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। फिलहाल आमानाका पुलिस ने वाहन को अपने कब्जे में ले लिया है और हर एंगल से मामले की जांच की जा रही है।




