छत्तीसगढ़अपराध

स्कूल में 6 साल की मासूम को अगरबत्ती से दागा, टीचर बर्खास्त, CWC करेगी बयान दर्ज

रायपुर – राजधानी रायपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। सुंदर नगर स्थित कृष्णा किड्स अकादमी इंटरनेशनल स्कूल में 6 साल की मासूम बच्ची को कथित तौर पर अगरबत्ती से जलाने का मामला उजागर हुआ है।पीड़ित बच्ची ने घर जाकर पूरी घटना अपने परिजनों को बताई। आरोप है कि स्कूल की शिक्षिका दीपा ने बच्ची को अगरबत्ती से दागा। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने स्कूल पहुंचकर हंगामा किया।

स्कूल प्रबंधन ने की कार्रवाई

मामले को गंभीरता से लेते हुए स्कूल प्रबंधन ने तत्काल आरोपी टीचर को नौकरी से हटा दिया। वहीं इस घटना को संज्ञान लेते हुए चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (CWC) की टीम स्कूल पहुंची। बताया जा रहा है कि आज CWC के सामने बच्ची के बयान दर्ज किए जाएंगे।

यह घटना न केवल शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है, बल्कि बच्चों की सुरक्षा और संवेदनशीलता को लेकर भी गंभीर चिंता पैदा करती है। अभिभावकों का कहना है कि यदि स्कूल में ही बच्चों को प्रताड़ना मिलेगी तो बच्चों का भविष्य कैसे सुरक्षित रहेगा।

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button