सड़क हादसों में राहवीरों को मिलेगा 25 हजार का इनाम, सीट बेल्ट-हेलमेट न लगाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

Raipur News – छत्तीसगढ़ में अब सड़क हादसों में घायलों की जान बचाने वाले राहवीरों को सरकार 25 हजार रुपये तक का इनाम देगी। यह घोषणा मंगलवार को मंत्रालय महानदी भवन में आयोजित राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक में की गई। बैठक की अध्यक्षता परिवहन मंत्री केदार कश्यप ने की। राहवीर योजना पर जोरपरिवहन मंत्री ने बताया कि भारत सरकार की राहवीर योजना के अंतर्गत दुर्घटनाग्रस्त लोगों को अस्पताल पहुंचाने वालों को अधिकतम पांच बार तक 25-25 हजार रुपये दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इन राहवीरों को स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस जैसे अवसरों पर सम्मानित भी किया जाएगा।
बैठक में उपमुख्यमंत्रियों के निर्देश
बैठक में उपस्थित उपमुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा ने अधिकारियों को राहवीर योजना को गंभीरता से लागू करने के निर्देश दिए। साथ ही स्वयंसेवी संगठनों और स्कूल-कॉलेजों के जरिए जागरूकता फैलाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि—मालवाहक वाहनों में यात्रियों को ढोने पर कड़ी कार्रवाई हो। दोपहिया चालकों के लिए हेलमेट और चारपहिया वाहनों के लिए सीट बेल्ट का प्रयोग अनिवार्य रूप से सुनिश्चित हो। सड़क पर आवारा पशुओं को हटाने के लिए व्यापक अभियान चलाया जाए।
पुरस्कार चयन की प्रक्रिया: परिवहन मंत्री कश्यप ने बताया कि प्रत्येक जिले में कलेक्टर की अध्यक्षता में समिति गठित की गई है। यह समिति पुलिस, अस्पताल और परिवहन विभाग से जानकारी लेकर राहवीरों का चयन करेगी और डीबीटी के माध्यम से सीधे इनाम राशि उनके खाते में जाएगी।
सड़क सुरक्षा पर कड़ा रुख
बैठक में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के अधिकारियों ने जानकारी दी कि तेज रफ्तार और अनियंत्रित वाहनों की निगरानी के लिए 22 पेट्रोलिंग टीमें बनाई गई हैं। वहीं, सड़क पर घूमते मवेशियों को हटाने के लिए 113 काउ कैचर टीमें सक्रिय की गई हैं।
कई अन्य निर्णय
बैठक में ब्लैक स्पॉट वाले इलाकों में सुरक्षात्मक उपाय, हिट एंड रन मामलों की समीक्षा और सड़क सुरक्षा के लिए सोशल मीडिया व होर्डिंग्स के जरिए जागरूकता अभियान चलाने का फैसला लिया गया।




