
रायपुर – मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज दिल्ली दौरे के लिए रवाना हुए। उनके साथ राज्य के गृहमंत्री विजय शर्मा और मंत्री ओपी चौधरी भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री साय अपने दौरे के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे। इस दौरान प्रदेश में सुरक्षा और विकास से जुड़े मुद्दों पद अहम चर्चा होगी।
किसानों के लिए बड़ी राहत मिलेगा 60,800 टन यूरिया केंद्र सरकार द्वारा दी गई राहत पर मुख्यमंत्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ को इस बार 60,800 मैट्रिक टन अतिरिक्त यूरिया आबंटन केंद्र सरकार से स्वीकृत हुआ है।
उन्होंने बताया कि पिछली बार 50 हजार मैट्रिक टन यूरिया मिला था और इस बार और अधिक मात्रा में यूरिया का आबंटन हुआ है। सीएम साय ने स्पष्ट किया कि किसानों को डीएपी और यूरिया की कोई कमी नहीं होगी।
सीएम साय ने मीडिया से कहा कि “हमने पहले ही कहा था कि विकल्प निकालेंगे। इस बार किसानों को पर्याप्त खाद उपलब्ध कराया जाएगा। खरीफ सीजन में किसी भी किसान को कठिनाई नहीं होगी।”
कांग्रेस पर साय का पलटवार: पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि यह कांग्रेस का आंतरिक मामला है। इसमें उन्हें खुद ही चिंता करनी चाहिए। गौरतलब है कि – TS सिंहदेव ने कहा है कि वादे पूरे नहीं कर पाए इसलिए जनता ने कांग्रेस को नकार दिया।




