
रायपुर: छत्तीसगढ़ के वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि आने वाले दिनों में GST 2.0 लागू होने जा रहा है, जिससे देश की अर्थव्यवस्था को नई दिशा मिलेगी। उन्होंने याद दिलाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से ही GST 2.0 के बड़े सुधारों का ऐलान किया था। इसी क्रम में 3 और 4 सितंबर को GST काउंसिल की बैठक आयोजित की जा रही है।
कंजंप्शन बढ़ेगा, महंगाई होगी कम
वित्तमंत्री चौधरी ने कहा –“नए GST सुधारों से कंजंप्शन (खपत) बढ़ेगा, अर्थव्यवस्था: मजबूत होगी और महंगाई में कमी आएगी। इससे व्यापारियों और आम जनता दोनों को फायदा होगा।”
नया GST देगा अर्थव्यवस्था को नई गति
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि नए बिल के लागू होने के बाद टैक्स सिस्टम और ज्यादा आसान, पारदर्शी और डिजिटल फ्रेंडली बनेगा।




