देशअपराध

ISIS नेटवर्क पर फिर बड़ी चोट, स्लीपर मॉड्यूल से जुड़े 5 आतंकी गिरफ्तार

आतंकियों की बड़ी साजिश नाकाम

नई दिल्ली – देशभर में कल हुए बड़े आतंकी नेटवर्क के खुलासे के बाद एक बार फिर सुरक्षा एजेंसियों को अहम कामयाबी मिली है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने ऑपरेशन चलाकर ISIS के स्लीपर मॉड्यूल से जुड़े 5 आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इनमें दो आतंकियों को दिल्ली से, एक को रांची, एक को हैदराबाद और एक को मध्यप्रदेश से दबोचा गया है।

गिरफ्तार आतंकियों में आफताब और सूफियान को दिल्ली से पकड़ा गया है, जो मुंबई के रहने वाले बताए जा रहे हैं। वहीं तीसरा आतंकी अशहर दानिश रांची के तबराक लॉज से गिरफ्तार किया गया, जहां वह 2025 से छात्र बनकर छिपा हुआ था। पुलिस की छापेमारी के दौरान दानिश के पास से पिस्टल और कई डिजिटल डिवाइस बरामद हुए।

केमिकल हथियार बनाने में एक्सपर्ट

जांच में सामने आया है कि दानिश और आफताब केमिकल हथियार बनाने में विशेषज्ञ हैं। उनके पास से खतरनाक रसायन जैसे—हाइड्रोक्लोरिक एसिड, नाइट्रिक एसिड, सोडियम बाइकार्बोनेट और सल्फर पाउडर बरामद हुए हैं। इसके अलावा PH वैल्यू चेकर, वेटिंग मशीन, बीकर सेट, सेफ्टी ग्लव्स, रेस्पिरेटरी मास्क, लैपटॉप और मोबाइल फोन भी मिले हैं।पुलिस को एक प्लास्टिक बॉक्स में सर्किट, मदरबोर्ड, डायोड्स, स्ट्रिप वायर और बॉल बेयरिंग जैसे सामान भी मिले हैं, जिनका इस्तेमाल विस्फोटक तैयार करने में किया जा सकता था।

12 ठिकानों पर छापेमारी, 8 से ज्यादा संदिग्ध हिरासत में

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इस ऑपरेशन के तहत अब तक 12 ठिकानों पर छापेमारी की है और आठ से ज्यादा संदिग्धों को हिरासत में लिया है। सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार आतंकी देशभर में स्लीपर सेल के जरिए नेटवर्क मजबूत करने की कोशिश में लगे थे।फिलहाल सभी से पूछताछ की जा रही है और पुलिस को उम्मीद है कि इस मॉड्यूल से जुड़े और भी अहम सुराग हाथ लगेंगे।

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button