CG Vacancy Alert: 700 पदों पर भर्ती का ऐलान,625 सहायक प्राध्यापक, 25 क्रीड़ा अधिकारी और 50 ग्रंथपाल के पद

CG Vacancy Alert: छत्तीसगढ़ी में उच्च शिक्षा व्यवस्था को मजबूती देने और बेरोजगार युवाओं को अवसर उपलब्ध कराने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर वित्त विभाग ने सरकारी महाविद्यालयों में 700 पदों पर भर्ती की अनुमति दी है।
इनमें 625 सहायक प्राध्यापक, 25 क्रीड़ा अधिकारी और 50 ग्रंथपाल शामिल हैं। सरकार का मानना है कि इन नियुक्तियों से न केवल कॉलेजों की शैक्षणिक गुणवत्ता सुधरेगी बल्कि खेल और पुस्तकालय जैसी गतिविधियों को भी नई ऊर्जा मिलेगी।
सहायक प्राध्यापकों से शिक्षण स्तर होगा मजबूत
राज्य सरकार ने सबसे अधिक 625 पद सहायक प्राध्यापक के लिए स्वीकृत किए हैं। उच्च शिक्षा विभाग का कहना है कि इनसे पढ़ाई और शोध गतिविधियों में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।
खेल और शारीरिक शिक्षा में बढ़ेगी गतिविधियां
सरकार ने 25 क्रीड़ा अधिकारी पदों को भी मंजूरी दी है। इनके आने से कॉलेजों में खेल-कूद और शारीरिक शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा, जिससे विद्यार्थियों को समग्र विकास का अवसर मिलेगा।
50 ग्रंथपालों की होगी नियुक्ति
इसके अलावा 50 ग्रंथपालों की नियुक्ति से पुस्तकालयों का संचालन और बेहतर होगा। विद्यार्थियों को किताबें और अध्ययन सामग्री व्यवस्थित तरीके से मिल सके।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि यह फैसला प्रदेश के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने और शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में ऐतिहासिक कदम है। वहीं वित्त मंत्री ओ. पी. चौधरी ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता शिक्षा है और यह निर्णय युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने में मील का पत्थर साबित होगा।गौरतलब है कि विगत 21 महीनों में राज्य सरकार ने महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य और आदिम जाति विकास विभाग सहित विभिन्न क्षेत्रों में भी भर्ती की प्रक्रिया आगे बढ़ाई है। आने वाले समय में शिक्षा, स्वास्थ्य और प्रशासनिक सेवाओं में भी बड़े पैमाने पर पद भरे जाने की संभावना है।यह निर्णय निश्चित रूप से छत्तीसगढ़ के हजारों युवाओं के लिए नई उम्मीद और अवसर लेकर आया है।




