छत्तीसगढ़ विद्युत नियामक आयोग के चेयरमैन हेमंत वर्मा का इस्तीफा, नई नियुक्ति पर मंथन शुरू

रायपुर – छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत नियामक आयोग के चेयरमैन हेमंत वर्मा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। सूत्रों के मुताबिक उनका कार्यकाल अभी बाकी था, लेकिन उन्होंने कार्यकाल समाप्त होने से पहले ही विधिवत त्यागपत्र सौंप दिया। सरकार ने इसे मंजूरी भी दे दी है।
इधर, नए चेयरमैन की नियुक्ति को लेकर भी अटकलें तेज हो गई हैं। सूत्रों का कहना है कि मुख्य सचिव अमिताभ जैन का नाम इस पद के लिए प्रमुखता से लिया जा रहा है। उनका सेवा विस्तार (Extension) 30 सितंबर को समाप्त हो रहा है। इसके अलावा कुछ अन्य वरिष्ठ अफसरों के नाम भी चर्चा में हैं।
सरकार जल्द ही नए चेयरमैन की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू करने जा रही है। ऊर्जा क्षेत्र के जानकारों का मानना है कि आयोग की भूमिका बिजली दरों और नीतिगत फैसलों में अहम होती है, ऐसे में इस पद पर अनुभवी और सक्षम व्यक्ति की नियुक्ति की उम्मीद है।



