रायपुर-राजिम के बीच मेमू ट्रेन का विस्तार, कल सीएम साय दिखाएंगे हरी झंडी

रायपुर – नया रायपुर की रेल कनेक्टिविटी को और मजबूती मिल रही है। रायपुर-अभनपुर के बीच चल रही मेमू ट्रेन का विस्तार अब राजिम तक कर दिया गया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 18 सितंबर को राजिम स्टेशन से इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
रेलवे ने रायपुर से राजिम के बीच मेमू ट्रेन सेवा शुरू करने का ऐलान किया है। 19 सितंबर से यह ट्रेन रोजाना रायपुर और राजिम के बीच दौड़ेगी। इससे नवा रायपुर (CBD स्टेशन) समेत पूरे मार्ग के यात्रियों को बड़ी सुविधा मिलेगी।
यह ट्रेन रोजाना दोनों ओर से परिचालित होगी, जिससे राजिम और रायपुर के बीच आना-जाना आसान होगा। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, रायपुर से राजिम रोजाना 2 हजार लोग यात्रा करते हुए। इस ट्रेन के शुरू होने से उन्हें राहत मिलेगी।
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, ट्रेन में कुल 8 कोच होंगे, जिनमें 6 सामान्य श्रेणी और 2 पावरकार शामिल हैं। यात्रियों को सुबह और शाम दोनों समय नवा रायपुर से राजिम और रायपुर तक ट्रेन उपलब्ध होगी।
इस प्रकार रहेगी समय सारिणी
सुबह की ट्रेन: रायपुर से सुबह 9 बजे रवाना होकर 10.35 बजे राजिम पहुंचेगी। वापसी में 11.10 बजे राजिम से चलकर दोपहर 12.45 बजे रायपुर पहुंचेगी।
शाम की ट्रेन: रायपुर से शाम 4.20 बजे छूटकर 6 बजे राजिम पहुंचेगी। वापसी में 6.30 बजे राजिम से रवाना होकर रात 8.15 बजे रायपुर लौटेगी।




