
रायपुर – पीसीसी चीफ दीपक बैज ने महतारी वंदन योजना को लेकर बड़ा आरोप लगाया है। बैज ने कहा कि सरकार परीक्षण के नाम पर हितग्राहियों के नाम काट रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि जिन महिलाओं को 14 महीने से योजना का लाभ मिल रहा था, उनके नाम भी सूची से हटा दिए गए हैं। बस्तर के चार जिलों में चार हजार से ज्यादा नाम काटे गए हैं। बैज ने कहा, नए नियम के नाम पर यह सरकार षड्यंत्र कर रही है। पहले से ही सिर्फ 60 विवाहित महिलाओं को ही लाभ मिल रहा था, अब और कटौती की जा रही है।
SIR पर बयान
राज्य में SIR की सुगबुगाहट पर बैज ने कहा कि वे भी इसके पक्ष में हैं, लेकिन प्रक्रिया पूरी तरह निष्पक्ष होनी चाहिए। SIR की प्रक्रिया शुरू करने से पहले राजनीतिक दलों से चर्चा होनी चाहिए, वरना कर्नाटक और बिहार की तरह गड़बड़ी हो सकती है। चुनाव आयोग को साफ करना चाहिए कि किस वर्ष की मतदाता सूची के आधार पर यह होगा।
कांग्रेस कार्यक्रम पर भीड़ को लेकर तंज
भाजपा नेताओं द्वारा कांग्रेस के कार्यक्रमों में भीड़ कम होने के दावों पर बैज ने तंज कसा। उन्होंने कहा कि भाजपा चाहे तो कांग्रेस की सभा का वीडियो बनवा ले। इसके लिए अपना एक नेता नियुक्त कर दे। हमें कोई आपत्ति नहीं, बल्कि हम उन्हें बीच में सीट भी देंगे। वीडियोग्राफी कर लें और उसकी कॉपी हमें भी दे दें। गौरतलब है कि BJP ने पोस्टर जारी कर कहा कि कांग्रेस के कार्यक्रम में पैसे बांटने पर भी भीड़ नहीं जुट रही।




