HM अमित शाह 4 अक्टूबर को जगदलपुर आएंगे, बस्तर दशहरा में शामिल होंगे, नक्सल पर ले सकते है बैठक

रायपुर – केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 4 अक्टूबर को जगदलपुर पहुंचेंगे। इस दौरान वे बस्तर दशहरा के ऐतिहासिक मुरिया दरबार में शामिल होंगे। बस्तर सांसद महेश कश्यप ने गृह मंत्री को औपचारिक रूप से इस कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया था, जिसे अमित शाह ने स्वीकार करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर पोस्ट किया है।
अपने पोस्ट में शाह ने लिखा है कि वे मुरिया दरबार में शामिल होने के लिए उत्सुक हैं। बस्तर दशहरा केवल छत्तीसगढ़ ही नहीं, बल्कि पूरे देश में अपनी अनूठी परंपराओं और धार्मिक आस्थाओं के लिए प्रसिद्ध है। इस आयोजन में देशभर से श्रद्धालु और पर्यटक पहुंचते हैं।

साय सरकार बनने के बाद से अमित शाह लगातार छत्तीसगढ़ के दौरे कर रहे हैं। इस बार बस्तर दौरे के दौरान उनके मुरिया दरबार में शामिल होने से स्थानीय लोगों में उत्साह का माहौल है। माना जा रहा है कि इस बार भी शाह बस्तर में कार्यक्रम के साथ-साथ नक्सल मामले पर हाईलेवल मीटिंग करेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री ने नक्सल उन्मूलन को लेकर कड़ा रुख अपनाया है और केंद्र सरकार ने इसे 2026 मार्च तक समाप्त करने का लक्ष्य तय किया है। नक्सल मामलों की बैठक में वे अब तक की प्रगति की समीक्षा कर सकते हैं। साथ ही आगे की रणनीति पर भी विचार करेंगे। छत्तीसगढ़ में नक्सल समस्या के समाधान को लेकर केंद्र और राज्य सरकार मिलकर काम कर रही हैं। शाह के नेतृत्व में सुरक्षा एजेंसियों और स्थानीय प्रशासन के बीच बेहतर तालमेल की दिशा में अहम कदम उठाए जा रहे हैं। राजनीतिक दृष्टिकोण से भी यह दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। बस्तर दशहरा में शामिल होकर शाह जहां स्थानीय संस्कृति और परंपराओं से जुड़ेंगे, वहीं नक्सल उन्मूलन की दिशा में बैठक लेकर आगामी राजनीति और सुरक्षा रणनीति की नींव भी रखेंगे। इससे एक ओर प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था और विकास को बल मिलेगा, वहीं भाजपा की राजनीतिक सक्रियता भी और मजबूत होगी।




