
रायपुर – राजधानी के माना थाना क्षेत्र में एक्सप्रेस-वे पर रविवार को उस समय हड़कंप मच गया,जब सड़क किनारे बड़ी संख्या में लावारिस हालत में पड़े ट्रॉली बैग दिखाई दिए। सूचना मिलते ही पुलिस, BDS, डॉग स्क्वाड और FSL की टीमें मौके पर पहुंचीं और इस मामले की जांच शुरू की। मिली जानकारी के अनुसार, 30 से ज्यादा कटे हुए ट्रॉली बैग संदिग्ध हालत में बरामद हुए हैं। आशंका जताई जा रही है कि इनका इस्तेमाल हवाला कारोबार, ड्रग्स या गांजा तस्करी में किया गया हो। इस मामले में पुलिस आसपास के CCTV फुटेज खंगाल रही है,ताकि इससे जुड़ा कोई इनपुट मिल सके।
कार से मिले थे 6 करोड़ 60 लाख
शनिवार को दुर्ग पुलिस ने कुम्हारी टोल प्लाज़ा में पास महाराष्ट्र पासिंग की दो स्कॉर्पियो कार से 6 करोड़ 60 लाख बरामद किए थे। यह रकम कार के अंदर थ्री लेयर सीक्रेट बॉक्स में छुपाकर रखे गए थे। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है,जो गुजरात के बताए जा रहे है। पकड़ी गई रकम नागपुर के रास्ते गुजरात ले जाई जा रही थी। फिलहाल पुलिस बैग मिलने की घटना को इसी घटना से जोड़ कर भी जांच कर रही है।



