छत्तीसगढ़: NHM कर्मियों का वेतन 1500 से 5000 रुपए बढ़ेगा, सरकार ने दी बड़ी राहत

रायपुर – राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के कर्मचारियों को लंबे समय से वेतन वृद्धि की मांग पर आखिरकार राहत मिल गई है। प्रदेश सरकार ने उनके वेतन में 5% बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है। इस फैसले से विभिन्न श्रेणियों के NHM कर्मियों का वेतन अब 1500 रुपए से लेकर 5000 रुपए तक बढ़ जाएगा। विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, यह बढ़ोतरी सभी श्रेणियों के NHM कर्मियों पर लागू होगी। इसमें एएनएम, स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन और अन्य संविदा कर्मचारी शामिल हैं। वेतन वृद्धि की राशि अलग-अलग पदों और ग्रेड के अनुसार तय की गई है। सबसे निचले स्तर पर लगभग 1500 रुपए और ऊंचे पदों पर करीब 5000 रुपए तक की बढ़ोतरी होगी। सरकार के इस फैसले से राज्य पर सालाना लगभग 35 करोड़ रुपए का अतिरिक्त वित्तीय बोझ पड़ेगा। बावजूद इसके, स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने और कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाने के लिए सरकार ने यह कदम उठाया है।
हड़ताल के बाद आया निर्णय
गौरतलब है कि NHM कर्मचारी पिछले कई दिनों से 10 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर थे। उनके आंदोलन से प्रदेशभर की स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो रही थीं। खासकर ग्रामीण और अंचल क्षेत्रों में टीकाकरण और मातृ-शिशु सेवाएं बाधित हो गई थीं। मरीजों को भी काफी परेशानी उठानी पड़ रही थी। लगातार बातचीत और दबाव के बाद सरकार ने 5% वेतन वृद्धि को मंजूरी दे दी।
स्वास्थ्य मंत्री जयसवाल ने कहा
सरकार कर्मचारियों की बाकी मांगों पर भी गंभीरता से विचार करेगी। कुछ मांगों को पूरा करने कमेटी बनाई गई है। कमेटी के रिपोर्ट के आधार पर निर्णय लिया जाएगा।वहीं कर्मचारियों का कहना- आंशिक राहत जरूर है। मगर वेतन वृद्धि का निर्णय स्वागत योग्य है।



