
डोंगरगढ़ – मां बमलेश्वरी मंदिर के पास एक युवक ने अचानक डंडे से हमला कर पुलिसकर्मी को घायल कर दिया। घटना का CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें युवक पुलिस जवान पर वार करता दिखाई दे रहा है।हमले में पुलिसकर्मी को चोटें आईं और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस दौरान स्थानीय लोगों और पुलिस ने मिलकर आरोपी युवक को घेरकर पकड़ लिया। बाद में पुलिस ने उसे डोंगरगढ़ सीमा के बाहर छोड़ दिया। बताया जा रहा है कि आरोपी मानसिक रूप से विक्षिप्त है। घटना के बाद मंदिर क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल रहा।




