बीजेपी का कार्टून वार: कांग्रेस पर साधा निशाना,

रायपुर – छत्तीसगढ़ की सियासत में भाजपा और कांग्रेस के बीच पोस्टर वॉर और तेज हो गया है। भाजपा ने एक बार फिर कांग्रेस को घेरते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनके बेटे चैतन्य बघेल पर निशाना साधा है। भाजपा की ओर से सोशल मीडिया पर एक कार्टून पोस्ट किया गया है, जिसमें कांग्रेस पर “वोट चोरी” और “नोट चोरी” का आरोप लगाते हुए तंज कसा गया है।
कार्टून पोस्टर में भूपेश बघेल को जनता को संबोधित करते हुए दिखाया गया है, जिनके ऊपर लिखा है – “एक तरफ़ वोट चोरी की बात करते हैं”, वहीं दूसरी ओर बेटे चैतन्य बघेल को नोटों की गड्डियों के साथ दर्शाते हुए लिखा गया है – “दूसरी तरफ़ उनका बेटा नोट चोरी करता है।”
इस पोस्टर पर भाजपा नेता केदार गुप्ता ने कहा कि इस कार्टून के माध्यम से कांग्रेस का असली चेहरा सामने आ गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के नेता पहले वोट की डकैती करते थे और अब नोटों की हेराफेरी में लगे हुए हैं। गुप्ता ने कहा कि भाजपा की सरकार में कांग्रेस के ऐसे कारनामे बच नहीं पाएंगे।




