छत्तीसगढ़

ब्रेकिंग: नाले के तेज बहाव में बहा शिक्षक, तैरकर बचाई जान

गरियाबंद – जिले से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। छुरा–सारागांव–पिपरहट्टा मार्ग पर नाला पार करते समय एक शिक्षक अपनी मोटरसाइकिल समेत तेज बहाव में बह गया। गनीमत रही कि शिक्षक ने तैरकर खुद की जान बचा ली, लेकिन उनकी बाइक अब भी नाले के तेज बहाव में फंसी हुई है।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंचे और मदद की कोशिश की। लगातार बारिश से नालों और नदी-नालों में जलस्तर काफी बढ़ा हुआ है, जिसके कारण आवागमन में खतरा बना हुआ है।

प्रशासन की अपील

बारिश के चलते जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे तेज बहाव वाले नालों और पुल-पुलियाओं को पार करने से बचें। सुरक्षा के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें।

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button