छत्तीसगढ़

धमतरी शहर में घुसा दंतैल हाथी, पूरी रात मचाई दहशत

धमतरी। गंगरेल के जंगलों में घूम रहा दंतैल हाथी सोमवार की शाम अचानक धमतरी शहर में पहुंच गया, जिससे पूरे शहर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सबसे पहले हाथी को रुद्री बस्ती के पास देखा गया, जहां उसके पहुंचते ही वन विभाग और पुलिस अमला हरकत में आ गया। रुद्री सिविल लाइन इलाके में कलेक्टर और एसपी सहित कई वरिष्ठ अधिकारियों के आवास होने के कारण स्थिति और भी गंभीर हो गई। पुलिस ने हाथी को भगाने के लिए लगातार सायरन बजाया, लेकिन हाथी शहर की ओर बढ़ता चला गया।

थोड़ी देर बाद वह बालाजी कॉलोनी पहुंचा और फिर कई मोहल्लों की गलियों में घूमता रहा। रातभर शहर में आतंक और दहशत का माहौल बना रहा। सायरन और पटाखों का भी हाथी पर कोई असर नहीं हुआ। वन विभाग की टीम और पुलिस लगातार मौके पर डटी रही, ताकि किसी तरह जनहानि न हो। आखिरकार मंगलवार तड़के करीब 5 बजे हाथी ने दिशा बदली और सिंगपुर जंगल की ओर निकल गया। इसके बाद जाकर लोगों और प्रशासन ने राहत की सांस ली। वन विभाग की टीम अभी भी हाथी की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है, ताकि वह दोबारा शहर की ओर न लौटे।

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button