
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा एक बार फिर विवादों में हैं। मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने दोनों के खिलाफ दर्ज 60.48 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में जांच तेज कर दी है। इस मामले में व्यवसायी दीपक कोठारी ने शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि वर्ष 2015 से 2023 के बीच शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने निवेश और लोन के नाम पर उनसे करोड़ों रुपये लिए, लेकिन उस राशि का उपयोग किसी अन्य उद्देश्य के लिए किया गया।
4 घंटे तक चली पूछताछ
आर्थिक अपराध शाखा की टीम ने सोमवार को शिल्पा शेट्टी से उनके जुहू स्थित आवास पर लगभग 4 घंटे तक पूछताछ की। सूत्रों के अनुसार, जांच अधिकारियों ने उनसे संबंधित वित्तीय दस्तावेज और निवेश विवरण भी मांगे हैं। वहीं, राज कुंद्रा से पहले ही पूछताछ की जा चुकी है। अधिकारियों ने बताया कि जांच में कई अहम वित्तीय लेनदेन सामने आए हैं, जिनकी सत्यता की पुष्टि की जा रही है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इस मामले में शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (LOC) जारी किया गया है, ताकि वे विदेश न जा सकें। EOW ने कहा है कि जांच पूरी होने तक किसी को क्लीन चिट नहीं दी जा सकती।
बताया जा रहा है कि यह मामला एक स्टार्टअप निवेश विवाद से जुड़ा है। ‘बेस्ट डील कंपनी’ नामक संस्था में बड़े निवेश की योजना बनाई गई थी, जिसमें कई निवेशकों से धन लिया गया। शिकायतकर्ता का कहना है कि वादा किया गया रिटर्न नहीं मिला और राशि किसी अन्य प्रोजेक्ट में ट्रांसफर कर दी गई। फिलहाल EOW ने इस मामले में कई खातों की फॉरेंसिक जांच के आदेश दिए हैं। अधिकारियों के अनुसार, दोनों पक्षों से दस्तावेजों की तुलना के बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।




