
रायपुर। राजधानी रायपुर में नशे के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। लगभग एक करोड़ रुपये मूल्य के गांजे को सिलतरा स्थित एक फैक्ट्री परिसर में उच्च तापमान पर जलाकर नष्ट कर दिया गया। यह कार्रवाई NDPS एक्ट के प्रावधानों के तहत की गई।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कुल 60 प्रकरणों में जब्त 499.236 किलोग्राम गांजा को नष्ट किया गया। यह गांजा ढाई माह पहले जिले के विभिन्न थानों में जब्त की गई थी। नष्ट करने की प्रक्रिया में सभी कानूनी प्रावधानों का पालन किया गया ताकि कार्रवाई पारदर्शी और सुरक्षित वातावरण रहे।
इस दौरान एसएसपी लाल उम्मेद, एएपी कीर्तन राठौर और उपयुक्त आबकारी राजेश कुमार शर्मा समेत संबंधित विभागों के अधिकारी मौके पर मौजूद थे। गांजे को एक विशेष भट्ठी में उच्च तापमान पर जलाया गया जिससे उसका पूरी तरह नष्ट होना सुनिश्चित किया जा सके।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इसे भट्ठी में इसलिए जलाया जाता है, ताकि नशीला धुआँ हवा में न फैले। नशे के कारोबार पर नकेल कसने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। गांजे की जब्ती और नष्ट करने की प्रक्रिया इसी दिशा में उठाया गया सख्त कदम है। अधिकारी ने कहा कि आने वाले समय में भी इस तरह की कार्रवाई और तेज की जाएगी, ताकि जिले में नशे के अवैध व्यापार को पूरी तरह समाप्त किया जा सके।
गौरतलब है कि नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ छत्तीसगढ़ पुलिस ने हाल के महीनों में कई बड़ी कार्रवाई की है। इसी क्रम में यह गांजा भी अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छापेमारी के दौरान पकड़ा गया था। नष्ट की गई इस खेप की अनुमानित कीमत करीब एक करोड़ रुपये बताई जा रही है।




