छत्तीसगढ़

नहीं रही जंगल सफारी की “बिजली”

रायपुर। रायपुर जंगल सफारी की चर्चित बाघिन ‘बिजली’ की मौत हो गई है। वन विभाग के अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है। जानकारी के अनुसार, बिजली की तबीयत पिछले कुछ समय से लगातार बिगड़ रही थी, जिसके बाद उसे इलाज के लिए जामनगर के वन्तारा रेस्क्यू सेंटर भेजा गया था। वहीं उपचार के दौरान किडनी फेल होने से उसकी मौत हो गई।

बाघिन बिजली को जंगल सफारी का मुख्य आकर्षण माना जाता था। वह लंबे समय से लोगों के बीच लोकप्रिय थी। बिजली की तबीयत में गिरावट आने के बाद रायपुर में प्राथमिक इलाज किया गया, लेकिन स्थिति में सुधार न होने पर विशेषज्ञों की टीम ने उसे ट्रेन में स्पेशल कोच के जरिए जामनगर भेजा था। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बिजली की मौत के बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया कल वन विभाग की टीम और विशेषज्ञ डॉक्टरों की मौजूदगी में की जाएगी। इसके बाद रिपोर्ट के आधार पर स्थिति स्पष्ट होगी।

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भी बाघिन की तबीयत को लेकर वन विभाग ने बयान जारी किया था और यह बताया गया था कि बिजली को लगातार निगरानी में रखा गया है। उसे स्पेशल मेडिकल टीम की देखरेख में उपचार मिल रहा था। बाघिन बिजली की मौत से वन विभाग के अधिकारी और रायपुर के जंगल सफारी के कर्मचारी दुखी हैं। पर्यावरण प्रेमी और नियमित सफारी आने वाले लोग भी इस खबर से आहत हैं, क्योंकि बिजली जंगल सफारी का मुख्य आकर्षण थी।

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button