नया विधानसभा भवन में दीवाली के बाद शुरू हो जाएगी शिफ्टिंग, अंतिम चरण के कार्यों का PWD मंत्री अरुण साव ने लिया जायजा

1 नवंबर को PM मोदी करेंगे नया विधानसभा भवन का लोकार्पण
रायपुर। छत्तीसगढ़ की विधानसभा को अब अपना नया भव्य और आधुनिक भवन मिलने जा रहा है। राजधानी नवा रायपुर में बने इस नए विधानसभा भवन का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 1 नवम्बर को राज्योत्सव के अवसर पर करेंगे। यह अवसर छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माण के 25 वर्ष पूरे होने के ऐतिहासिक क्षण के रूप में मनाया जाएगा। उप मुख्यमंत्री एवं लोक निर्माण मंत्री अरुण साव ने सोमवार को नवनिर्मित विधानसभा भवन के अंतिम चरण के कार्यों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को सभी तैयारियाँ समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दीपावली के बाद विधानसभा सचिवालय की शिफ्टिंग का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
✨ नया भवन संस्कृति और आधुनिकता का संगम
नया विधानसभा भवन न केवल आधुनिक तकनीक से सुसज्जित है, बल्कि इसमें छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक पहचान को भी बखूबी समाहित किया गया है। भवन के सदन की सीलिंग पर धान की बालियां उकेरी गई हैं, जो प्रदेश की कृषि प्रधान छवि को दर्शाती हैं। वहीं सदन के अंदर का अधिकांश फर्नीचर बस्तर के शिल्पियों द्वारा निर्मित है, जिससे स्थानीय कला और हस्तशिल्प को सम्मान मिला है।
भवन को तीन सेक्टरों में विभाजित कर डिज़ाइन किया गया है और इसे भविष्य की जरूरतों के अनुरूप तैयार किया गया है। अगले 50 वर्षों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए पेपरलेस विधानसभा की अवधारणा को भी इसमें शामिल किया गया है। यह भवन न केवल प्रशासनिक दृष्टि से अत्याधुनिक होगा, बल्कि प्रदेश की पहचान और गौरव का प्रतीक भी बनेगा।
उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा
25 साल पहले छत्तीसगढ़ विधानसभा की शुरुआत रायपुर के राजकुमार कॉलेज में एक टेंट से हुई थी। आज राज्य को अपना स्थायी और भव्य विधानसभा भवन मिलने जा रहा है। यह भवन छत्तीसगढ़ के इतिहास में मील का पत्थर साबित होगा। आने वाले समय में यहीं से तीन करोड़ जनता की आकांक्षाओं को दिशा मिलेगी। उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ विकास के नए आयाम तय कर रहा है। विधानसभा भवन इसी परिवर्तन और प्रगति का प्रतीक है।
राज्योत्सव की तैयारियाँ भी तेज़
निरीक्षण के बाद मंत्री साव ने नवा रायपुर स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी उद्योग एवं व्यापार परिसर का दौरा कर राज्य स्थापना की रजत जयंती समारोह की तैयारियों का भी जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को समयबद्ध कार्य और बेहतर प्रबंधन के निर्देश दिए। एक नवम्बर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करकमलों से होने वाले लोकार्पण को लेकर पूरे प्रदेश में उत्साह का माहौल है। नया विधानसभा भवन छत्तीसगढ़ के गौरव, संस्कृति और विकास का प्रतीक बनकर सामने आएगा।




