कांकेर में बड़ा सड़क हादसा, बस और ट्रक की भिड़ंत में 12 यात्री घायल

कांकेर। कांकेर सड़क हादसा। जिले में शुक्रवार तड़के बड़ा सड़क हादसा हो गया। जंगलवार कॉलेज के पास पंचर होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से यात्री बस जा टकराई। टक्कर इतनी तेज थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और बस चालक सहित 12 यात्री घायल हो गए।घटना सुबह करीब 4:30 बजे की बताई जा रही है।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को जिला अस्पताल कांकेर पहुंचाया गया। सामान्य रूप से घायल यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया, जबकि कुछ घायलों का इलाज जारी है।
हादसे के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया था, जिसे यातायात पुलिस ने तुरंत कार्रवाई कर हटवाया और यातायात को सुचारू किया।
👉 हादसा कांकेर थाना क्षेत्र के जंगलवार कॉलेज के पास हुआ।
👉 पुलिस ने ट्रक और बस दोनों को सड़क किनारे हटवाया।
👉 सभी घायलों की स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।




