कुनकुरी वन परिक्षेत्र में 26 हाथियों का दल, फसलों को भारी नुकसान

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक बार फिर हाथियों का आतंक बढ़ गया है। कुनकुरी वन परिक्षेत्र में 26 हाथियों का एक बड़ा दल पहुंच गया है। सोमवार देर शाम से हाथियों का यह झुंड तांबासिंघा और डोडापानी गांव के जंगलों में घूम रहा है, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
वन विभाग के अनुसार हाथियों के इस दल ने गांव के आसपास के खेतों में घुसकर खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचाया है। कई किसानों की धान और अन्य फसलें रौंद दी गईं। झुंड के गांवों के नजदीक पहुंचने की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हाथियों की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है।
ग्रामीणों ने हाथियों के आतंक की सूचना तुरंत विभाग को दी। विभाग ने झुंड को आबादी से दूर भगाने के लिए पारंपरिक तरीकों का इस्तेमाल शुरू किया है। साथ ही गांव में मुनादी कर लोगों को सतर्क रहने की अपील की गई है ताकि किसी प्रकार की जनहानि न हो।
वन विभाग अधिकारियों ने बताया कि हाथियों की गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है और जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त टीम भी तैनात की जाएगी। हाथियों के इस मूवमेंट से फसल नुकसान का आकलन भी किया जा रहा है।गौरतलब है कि जशपुर और आसपास के इलाकों में हाथियों के झुंड अक्सर फसल नुकसान और जनहानि की घटनाओं के लिए चुनौती बने हुए हैं।




