
रायपुर। दुर्ग के कारोबारी की कार से 2 लाख रुपए नगद चोरी के मामले में बड़ी कार्रवाई की तैयारी है। मामले की जांच पूरी हो चुकी है, और रिपोर्ट CSP कोतवाली ने SSP रायपुर को सौंप दी है।
जांच में यह सिद्ध हुआ है कि कार से नगदी चोरी की वारदात हुई थी, और इसमें क्राइम ब्रांच के आरक्षक प्रशांत शुक्ला की भूमिका सामने आई है। जांच रिपोर्ट के अनुसार,आरक्षक प्रशांत शुक्ला ने कारोबारी की कार से 2 लाख रुपए चोरी किए थे। साथ ही धनंजय गोस्वामी, वीरेंद्र भार्गव, दिलीप जांगड़े और प्रमोद वट्टी पर भी मिलीभगत और संदेह का आरोप लगा है।
अब SSP रायपुर को जांच रिपोर्ट सौंपी जा चुकी है, और सूत्रों के मुताबिक जल्द ही इन पुलिसकर्मियों के खिलाफ बड़ी विभागीय कार्रवाई की जा सकती है।
यह मामला रायपुर पुलिस के भीतर साख और अनुशासन दोनों पर सवाल खड़े करता है, वहीं SSP के अगले कदम पर सभी की नजरें टिकी हैं।




