बलरामपुर में लुत्ती डैम टूटने से बड़ा हादसा

बलरामपुर- बस्तर के बाद अब बलरामपुर में भी पिछले 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश ने तबाही मचा दी है। धनेशपुर का लुत्ती (सतबहिनी) डैम फूट जाने से बड़ा हादसा हो गया है। डैम से निकले तेज बहाव में चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि तीन लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं। मृतकों में सास-बहू भी शामिल हैं, जिनके शव दूर झाड़ियों में मिले। तीन अन्य लोगों की हालत डूबने के कारण गंभीर बनी हुई है। अचानक आए बाढ़ जैसे हालात में कई गांव पानी में डूब गए हैं। दर्जनों मकान गिर गए, फसलें बर्बाद हो गईं और मवेशियों की मौत की भी सूचना मिल रही है।राहत व बचाव कार्यों के लिए जिला प्रशासन, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और स्थानीय टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने हादसे को दुखद करार देते हुए शोकाकुल परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने अधिकारियों को घायलों के त्वरित उपचार, लापता लोगों की तलाश और प्रभावितों को हर संभव मदद उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
सीएम ने कहा – “इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवारों के साथ हैं। प्रदेश सरकार स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है और पीड़ित परिवारों को हरसंभव सहायता एवं सहयोग उपलब्ध कराया जाएगा।”




