बिलासपुर रेल हादसे के बाद फिर रेल यात्रियों में दहशत, एक ही ट्रैक पर सामने आईं 3 ट्रेनें

बिलासपुर। बीते मंगलवार को रेल हादसे के बाद अब फिर से यात्रियों के बीच दहशत का माहौल बन गया है। आज बिलासपुर रेल मंडल के कोटमीसोनार और जयरामनगर स्टेशन के बीच एक ही ट्रैक पर तीन ट्रेनें आमने-सामने आ गईं।
जानकारी के अनुसार एक यात्री ट्रेन के आगे और पीछे दो मालगाड़ियां खड़ी थीं, जिससे यात्रियों में अफरातफरी मच गई। कई यात्री एहतियातन ट्रेन से उतर गए। घटना के बाद रेल प्रशासन में भी हड़कंप मच गया है। इसका एक वीडियो भी समाने आया है,जिसमें लोग चीखते नजर आ रहे है।
हालांकि, समय रहते ट्रेनों को रोका गया, जिससे कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई। लेकिन इस घटना ने हालिया हादसे की यादें ताजा कर दी हैं।
गौरतलब है कि मंगलवार शाम लालखदान के पास कोरबा-बिलासपुर मेमू पैसेंजर (68733) और मालगाड़ी की भीषण टक्कर ने 11 जिंदगियां छीन लीं थी। बावजूद इसके रेलवे की लापरवाही रुकने का नाम नहीं ले रही है।




