शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव का बड़ा एलान, दो दिनों में स्कूल पहुंचेंगी किताबें

रायपुर। राज्य के कई स्कूलों में अब तक पाठ्यपुस्तकें नहीं पहुंचने की शिकायतों के बीच शिक्षा विभाग हरकत में आ गया है। शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव ने कहा है कि अगले दो दिनों के भीतर जिन भी स्कूलों में किताबें नहीं पहुंची है, वहां किताबें पहुंचा दी जाएंगी।
मंत्री यादव ने बताया कि किताबों की आपूर्ति की समीक्षा के लिए आज विभागीय अधिकारियों की बैठक बुलाई गई है। उन्होंने कहा कि जिन जिलों या स्कूलों में किताबें नहीं पहुंची हैं, उनकी विस्तृत जानकारी ली जा रही है और आपूर्ति में देरी करने वाले अधिकारियों से जवाब भी मांगा जाएगा।
धमतरी में शिक्षक निलंबन मामला बना विवाद
हाल ही में धमतरी जिले के एक शिक्षक ने सोशल मीडिया पर किताबें नहीं पहुंचने का मुद्दा उठाया था। शिक्षक ने लिखा था सरकार राज्योत्सव मनाने में व्यस्त है,और स्कूलों में किताबें ही नहीं है। इस पोस्ट के बाद जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) ने शिक्षक को निलंबित कर दिया था। इस कार्रवाई को लेकर मामला राजनीतिक रूप से गरमा गया, जहां विपक्ष ने सरकार और शिक्षा विभाग पर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता दबाने का आरोप लगाया था।
मंत्री बोले – पारदर्शिता के साथ होगी आपूर्ति
शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता बच्चों तक समय पर किताबें पहुंचाना है। हमारा उद्देश्य शिक्षा व्यवस्था को पारदर्शी और समयबद्ध बनाना है। दो दिनों में सभी स्कूलों में किताबें पहुंच जाएंगी।




