
रायपुर। छत्तीसगढ़ में बढ़ते बिजली बिलों को लेकर कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ बड़े आंदोलन का एलान किया है। कांग्रेस ने घोषणा की है कि वह दिसंबर के दूसरे सप्ताह में सीएम हाउस का घेराव करेगी। यह जानकारी पीसीसी चीफ दीपक बैज ने प्रेसवार्ता के दौरान दी।
दीपक बैज ने कहा कि प्रदेश में बिजली बिल लगातार बढ़ते जा रहे हैं और कई घरों में तो बिल तीन गुना तक पहुंच गया है। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मौजूदा नीति पूरी तरह मुनाफाखोरी वाली है और आम जनता पर आर्थिक बोझ डाल रही है।
कांग्रेस का कहना है कि जब बिजली उत्पादन छत्तीसगढ़ में बड़े पैमाने पर हो रहा है तो फिर उपभोक्ताओं से महंगी बिजली क्यों ली जा रही है। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि 30 नवंबर तक सरकार बिजली बिल हाफ योजना लागू कर दे, अन्यथा कांग्रेस बड़े स्तर पर आंदोलन करेगी।
कांग्रेस का कहना है कि प्रदेश में महंगाई और उपभोक्ताओं पर बढ़ते भार को देखते हुए सरकार का यह रुख असंवेदनशील है। कांग्रेस का घेराव कार्यक्रम राज्य में बिजली नीति को लेकर राजनीतिक तापमान बढ़ा सकता है।




