छत्तीसगढ़

ATS की कार्रवाई पर डिप्टी CM विजय शर्मा का बयान,कहा – लंबी और गहन जांच के बाद मिली सफलता

रायपर। रायपुर में आतंकवाद निरोधक दस्ता (ATS) द्वारा की गई कार्रवाई पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने गंभीर चिंता जताते हुए कहा कि लंबी और गहन जांच के बाद ATS को बड़ी सफलता मिली है। उन्होंने बताया कि रायपुर के दो युवा ISIS से जुड़े हुए पाए गए, जो पाकिस्तान स्थित मॉड्यूल के निर्देशों पर काम कर रहे थे।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान में सक्रिय यह मॉड्यूल सोशल मीडिया के माध्यम से युवाओं को प्रभावित कर रहा था, और इसी प्लेटफ़ॉर्म का भरपूर उपयोग करते हुए दोनों आरोपियों को जोड़ने और संचालित करने का काम किया जा रहा था। ATS ने कार्रवाई करते हुए इन्हें UAPA की धाराओं के तहत गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है।

उन्होंने बताया कि आरोपी भारत विरोधी ताकतों से प्रेरित थे और लगातार उनके मार्गदर्शन में गतिविधियों को आगे बढ़ा रहे थे। उपमुख्यमंत्री शर्मा ने साफ कहा कि ऐसे मामलों में सख्ती के साथ कार्रवाई की जाएगी, ताकि कोई भी युवा भटके नहीं और प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत बनी रहे।

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button