
सुकमा। नक्सल मोर्चे से एक बड़ी जानकारी सामने आई है। दक्षिण बस्तर क्षेत्र में सक्रिय नक्सल संगठन को तगड़ा झटका तब लगा, जब खबर आई कि कुख्यात नक्सली कमांडर हिड़मा का करीबी सहयोगी एर्रा आज आत्मसमर्पण करने जा रहा है। एर्रा सहित कुल 37 नक्सली तेलंगाना में आत्मसमर्पण करेंगे, जिसकी आधिकारिक घोषणा आज दोपहर 3 बजे तेलंगाना DGP प्रेस कॉन्फ्रेंस में करेंगे।
सरेंडर करने वाले नक्सलियों में कई बड़े और प्रभावशाली चेहरे शामिल हैं। इनमें सबसे प्रमुख नाम है।केंद्रीय कमेटी मेंबर आज़ाद उर्फ अप्पासी नारायण, जो लंबे समय से संगठन की रणनीति और बड़े फैसलों में भूमिका निभा रहा था। एर्रा, जो हिड़मा के बेहद करीबी सहयोगियों में गिना जाता है और कई बड़ी नक्सली वारदातों की प्लानिंग में शामिल रहा है।
जानकारी के अनुसार, सुरक्षा बलों के लगातार दबाव, ग्राउंड नेटवर्क के कमजोर होने और संगठन के भीतर बढ़ते अविश्वास की वजह से नक्सलियों में आत्मसमर्पण की प्रवृत्ति बढ़ी है। इसी कड़ी में यह सबसे बड़ा सामूहिक सरेंडर माना जा रहा है।
सरेंडर कार्यक्रम तेलंगाना में होगा, जिसमें पुलिस, खुफिया एजेंसियां और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस आत्मसमर्पण से बस्तर क्षेत्र में नक्सल गतिविधियों पर बड़ा असर पड़ेगा।
दोपहर 3 बजे होने वाली DGP की प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूरे ऑपरेशन और सरेंडर प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी जाएगी।



