देशछत्तीसगढ़

12 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में आज SIR प्रक्रिया का अंतिम दिन, 16 दिसंबर को जारी होगी ड्राफ्ट मतदाता सूची

नई दिल्ली। देशभर में मतदाता सूची सुधार और दुरुस्ती के लिए चल रही SIR प्रक्रिया अपने अंतिम चरण में पहुँच गई है। आज देश के कुल 12 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में SIR प्रक्रिया का आखिरी दिन है। चुनाव आयोग के वार्षिक कैलेंडर के तहत हर वर्ष मतदाता सूची को अपडेट करने की यह सबसे महत्वपूर्ण प्रक्रिया मानी जाती है, जिसमें नए वोटरों का पंजीयन, पुराने नामों की दुरुस्ती और मृत अथवा स्थानांतरित वोटरों के नाम हटाए जाते हैं।

जिन राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में आज अंतिम तिथि है, उनमें शामिल हैं— लक्षद्वीप, गोवा, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, मध्यप्रदेश, पुडुचेरी, गुजरात, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, अंडमान-निकोबार, केरल और उत्तर प्रदेश शामिल है।

इन सभी राज्यों में निर्वाचन अधिकारियों को आज बड़ी संख्या में दावों और आपत्तियों के आवेदन मिलने की संभावना है, क्योंकि अंतिम दिन आम तौर पर नागरिकों की भीड़ अधिक रहती है। चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया है कि ड्राफ्ट मतदाता सूची 16 दिसंबर को प्रकाशित की जाएगी। इस सूची में यदि किसी तरह की त्रुटि या नाम की कमी रह जाती है, तो नागरिक इसके बाद भी सुधार के लिए आवेदन कर सकेंगे। इसके बाद सभी प्रक्रियाओं के पूरा होने पर अंतिम मतदाता सूची 14 फरवरी को जारी की जाएगी, जो आगामी चुनावों की तैयारी का आधार बनेगी।

नागरिकों के लिए यह अंतिम अवसर है कि वे अपना नाम जुड़वाने, संशोधन करवाने या गलत प्रविष्टि हटवाने के लिए तत्काल निर्वाचन कार्यालय या ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन करें।

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button