रायपुर पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, एयरपोर्ट पर CM साय सहित मंत्रियों ने किया स्वागत

रायपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज शुक्रवार रात रायपुर पहुंचे, जहां स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, प्रदेश के वरिष्ठ मंत्रियों और अधिकारियों ने उनका आत्मीय स्वागत किया।

श्री शाह आज रात रायपुर में ही विश्राम करेंगे। कल सुबह अमित शाह राजधानी रायपुर में उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक लेंगे। बैठक में वे छत्तीसगढ़ में चल रहे नक्सल उन्मूलन अभियान, सुरक्षा व्यवस्थाओं, आगामी रणनीतियों और विकास से जुड़े प्रमुख बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा करेंगे।
समीक्षा बैठक के उपरांत गृहमंत्री जगदलपुर के लिए रवाना होंगे, जहां वह बस्तर ओलंपिक के भव्य समापन समारोह में शामिल होंगे। समापन समारोह में अमित शाह उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित एवं पुरस्कृत करेंगे। बस्तर अंचल में खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित यह महोत्सव अपने अंतिम चरण में है, जिसे केंद्रीय गृहमंत्री की उपस्थिति और भी खास बनाएगी।




