
कोलकाता। दुनिया के महानतम फुटबॉल खिलाड़ियों में शामिल लियोनेल मेसी “GOAT India Tour 2025” के तहत कोलकाता पहुंच चुके है। मेसी 13 से 15 दिसंबर 2025 तक भारत के चार प्रमुख शहरों का दौरा करेंगे। इस ऐतिहासिक दौरे को लेकर देशभर के फुटबॉल प्रशंसकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। यह दौरा भारतीय फुटबॉल के लिए मील का पत्थर माना जा रहा है, क्योंकि पहली बार विश्व कप विजेता और सात बार के बैलन डी’ऑर विजेता खिलाड़ी इतने बड़े स्तर पर भारत में सार्वजनिक कार्यक्रमों का हिस्सा बनेंगे।
इन शहरों में जाएंगे लियोनेल मेसी
कोलकाता (13 दिसंबर) मेसी के भारत दौरे की शुरुआत फुटबॉल की राजधानी कहे जाने वाले कोलकाता से होगी। कोलकाता मोहन बागान और डायमंड हार्बर एफसी के बीच एक मैत्रीपूर्ण फुटबॉल मैच का आयोजन किया जाएगा, जो फुटबॉल प्रेमियों के लिए यादगार पल होगा।
इसके साथ ही लेक टाउन में लियोनल मेसी अपनी 70 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करेंगे। यह प्रतिमा कोलकाता के प्रतिष्ठित बिग बेन और फुटबॉल लीजेंड डिएगो माराडोना की प्रतिमा के समीप स्थापित की गई है, जो शहर की फुटबॉल विरासत को और मजबूत करती है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, शाहरुख खान, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुलीऔर लिएंडर पेस सहित खेल जगत की नामचीन हस्तियों से मुलाकात करेंगे।
हैदराबाद दौरा: कोलकाता के बाद मेसी हैदराबाद पहुंचेंगे, जहां फुटबॉल प्रमोशन इवेंट और विशेष प्रदर्शनी मैच जैसे कार्यक्रम प्रस्तावित हैं। शहर में पहले से ही उत्साह का माहौल है।
मुंबई (14 दिसंबर): मुंबई में मेसी का हाई-प्रोफाइल इवेंट, सेलेब्रिटी इंटरैक्शन और फुटबॉल से जुड़े विशेष कार्यक्रमों में शामिल होना तय है। इस कार्यक्रम में खेल और फिल्म जगत की कई हस्तियों के शामिल होने की संभावना है।
नई दिल्ली (15 दिसंबर) दौरे का अंतिम पड़ाव राजधानी नई दिल्ली होगा। यहां मेसी पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे। साथ ही फुटबॉल प्रमोशन, युवा खिलाड़ियों से संवाद और विशेष सम्मान समारोह में हिस्सा ले सकते हैं।
भारतीय फुटबॉल को मिलेगा वैश्विक मंच: विशेषज्ञों का मानना है कि मेसी का यह दौरा भारत में फुटबॉल की लोकप्रियता को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा। इससे युवाओं को प्रेरणा मिलेगी और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय फुटबॉल की पहचान मजबूत होगी।

14 साल बाद भारत में मेसी
गौरतलब है कि लियोनल मेसी 2011 के बाद अब भारत आए हैं। 14 साल पहले उन्होंने कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में वेनेजुएला के खिलाफ फ्रेंडली मैच में अर्जेंटीना की ओर से खेलते हुए 1–0 की जीत दिलाई थी।मेसी का यह दौरा भारतीय फुटबॉल के इतिहास में स्वर्णिम अध्याय के रूप में दर्ज होने जा रहा है।




