
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन की शुरुआत तीखे हंगामे के साथ हुई। कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस विधायक “सत्यमेव जयते” लिखे पोस्टर पहनकर सदन में पहुंचे। ये पोस्टर नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी को कोर्ट से राहत मिलने के समर्थन में थे।

कार्यवाही प्रारंभ होते ही भाजपा विधायकों ने पोस्टर पहनकर सदन में आने का विरोध किया। आसंदी से विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने इसे संसदीय परंपराओं का उल्लंघन बताते हुए कांग्रेस विधायकों से पोस्टर उतारने का आग्रह किया।
इसी दौरान भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा पोस्टर न पहनने का जिक्र करते हुए तंज कसा। उन्होंने कहा कि “बड़े नेता पोस्टर नहीं पहने हैं, जबकि बाकी कांग्रेस विधायक मजदूरों की तरह पोस्टर पहनकर आए हैं।”इस टिप्पणी पर कांग्रेस विधायक भड़क उठे और पलटवार करते हुए भाजपा विधायकों पर ‘अडानी के मजदूर’ होने का आरोप लगा दिया।
इसके बाद सदन में पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक शुरू हो गई। बढ़ते हंगामे और शोर-शराबे के बीच सदन की कार्यवाही को तीन बार लिए स्थगित करना पड़ा। कार्यवाही पुनः शुरू होने पर माहौल शांत कराने के प्रयास किए गए।



