छत्तीसगढ़ में अब तक का सबसे बड़ा नक्सल सरेंडर, देखें LIVE

200 से ज्यादा नक्सली होंगे मुख्यधारा में शामिल
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ में नक्सल मोर्चे पर आज एक ऐतिहासिक पल दर्ज होने जा रहा है। अबुझमाड़ और उत्तर बस्तर क्षेत्र में सक्रिय 200 से अधिक नक्सली कुछ देर मे आत्मसमर्पण करने जा रहे हैं।
यह राज्य के इतिहास का सबसे बड़ा सामूहिक नक्सल सरेंडर माना जा रहा है। इस सरेंडर का नेतृत्व नक्सली संगठन के सीसी (CC) मेंबर रूपेश कर रहा है।
सूत्रों के मुताबिक, सरेंडर करने वालों में 2 एसजेडसीएम (SZCM), 15 डीवीसीएम (DVCM) और 25 एसीएम (ACM) सहित कई सीनियर और मिड लेवल कैडर के सदस्य शामिल हैं। इनके साथ बड़ी संख्या में जनमिलिशिया और सहयोगी भी सरेंडर करेंगे।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और डिप्टी सीएम विजय शर्मा मौजूद रहेंगे। यह सरेंडर कार्यक्रम जगदलपुर में सुरक्षा बलों और प्रशासन की मौजूदगी में होगा। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों का दावा है कि यह कदम अबुझमाड़ और उत्तर बस्तर क्षेत्र में नक्सली संगठन के कमजोर पड़ने का बड़ा संकेत है। वर्षों से नक्सलियों का गढ़ माने जाने वाले इन इलाकों में यह पहली बार है जब इतनी बड़ी संख्या में नक्सलियों ने हथियार डालने का फैसला किया है। राज्य सरकार ने संकेत दिया है कि सरेंडर करने वाले सभी नक्सलियों को पुनर्वास नीति के तहत मुख्यधारा में जोड़ा जाएगा। साथ ही अबुझमाड़ और उत्तर बस्तर को “नक्सल मुक्त क्षेत्र” घोषित किया जाएगा।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा है कि नक्सलवाद की जड़ें अब कमजोर पड़ चुकी हैं और सरकार विकास के रास्ते पर हर गांव को जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध है। सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि इस कदम के बाद नक्सली संगठन को बड़ा झटका लगेगा और इलाके में विकास कार्यों की रफ्तार और तेज होगी। यह सरेंडर छत्तीसगढ़ में नक्सल उन्मूलन अभियान के लिए मील का पत्थर साबित हो सकता है।



