Chhattisgarh Youth Festival 2026: 23 से 25 दिसंबर तक बिलासपुर के बहतराई में होगा भव्य आयोजन

रायपुर। छत्तीसगढ़ में राज्य स्तरीय युवा महोत्सव-2026 का आयोजन इस वर्ष 23 से 25 दिसंबर तक बिलासपुर के बहतराई मैदान में किया जाएगा। इस तीन दिवसीय महोत्सव में प्रदेशभर से चयनित युवा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। कार्यक्रम में लोक नृत्य, लोक गीत, रॉक बैंड, वाद-विवाद, चित्रकला, कविता लेखन सहित कई सांस्कृतिक और रचनात्मक विधाओं की प्रतियोगिताएं होंगी।
डिप्टी मुख्यमंत्री एवं खेल एवं युवा कल्याण मंत्री अरुण साव ने आयोजन की जानकारी देते हुए बताया कि महोत्सव का उद्देश्य युवाओं को अपनी रचनात्मक, सांस्कृतिक और पारंपरिक प्रतिभाओं को राज्य स्तर पर मंच प्रदान करना है।
कवि सम्मेलन होगा खास आकर्षण
महोत्सव के पहले दिन 23 दिसंबर को पुलिस ग्राउंड, बिलासपुर में देश के प्रख्यात कवि कुमार विश्वास का विशेष कवि सम्मेलन आयोजित किया जाएगा, जो युवाओं और साहित्य प्रेमियों के लिए प्रमुख आकर्षण रहेगा। कार्यक्रम में नारायणपुर की प्रसिद्ध मल्लखंब टीम अपनी पारंपरिक और रोमांचक प्रस्तुति देगी। इसके साथ ही विभिन्न जिलों से चयनित युवा कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
14 विधाओं में प्रतियोगिताएं: राज्य स्तरीय महोत्सव से पहले जिला स्तर पर युवा उत्सव का आयोजन किया गया था। इसमें कुल 14 विधाओं में प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनके विजेता प्रतिभागी अब राज्य स्तरीय मंच पर अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे।
इस पूरे आयोजन का संचालन छत्तीसगढ़ खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा किया जा रहा है। विभाग का लक्ष्य युवाओं को सकारात्मक दिशा, आत्मविश्वास और प्रतिस्पर्धात्मक मंच प्रदान करना है।
CM साय करेंगे महोत्सव का शुभारंभ
महोत्सव का शुभारंभ 23 दिसंबर को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय करेंगे। वहीं 25 दिसंबर को समापन समारोह में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। महोत्सव के दौरान प्रसिद्ध कलाकारों की प्रस्तुतियां और कवि सम्मेलन भी आकर्षण का प्रमुख केंद्र रहेंगे।




