
रायपुर।मनरेगा का नाम बदलकर G RAM G किए जाने के मुद्दे पर पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कांग्रेस नेताओं को खुली बहस की चुनौती देते हुए कहा कि वे उनसे मनरेगा और G RAM G को लेकर आमने-सामने चर्चा कर लें। चंद्राकर ने कहा कि बहस में वह साफ तौर पर बताएंगे कि मनरेगा क्या है और G RAM G आखिर क्या है।
अजय चंद्राकर ने कहा कि नाम बदलने की राजनीति की शुरुआत कांग्रेस ने ही की थी, लेकिन आज वही कांग्रेस इस विषय पर सवाल खड़े कर रही है। उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि पार्टी वैचारिक रूप से शून्य हो चुकी है और इसी कारण वह जनता के बीच अप्रासंगिक होती जा रही है।
पूर्व मंत्री ने कहा कि कांग्रेस के पास न तो कोई ठोस नीति बची है और न ही स्पष्ट विचारधारा, इसलिए वह हर मुद्दे पर भ्रम फैलाने की कोशिश करती है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा योजनाओं में किए गए बदलाव जनहित में हैं, लेकिन कांग्रेस तथ्यों को नजरअंदाज कर केवल राजनीतिक बयानबाजी कर रही है।
महात्मा गांधी वर्ल्ड आइकॉन है
अजय चंद्राकर ने कहा कि महात्मा गांधी एक विश्व आइकॉन हैं और उनका नाम किसी छोटी या सीमित योजना से जोड़ना उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि गांधीजी का योगदान पूरी मानवता के लिए है, न कि किसी राजनीतिक विवाद के लिए।



