छत्तीसगढ़ में आज खत्म हो सकती है NHM कर्मियों की हड़ताल

रायपुर – छत्तीसगढ़ में बातें एक महीने से हैअपनी मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) कर्मियों की आंदोलन आज खत्म हो सकता है। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने संकेत दिए हैं कि बातचीत सकारात्मक दिशा में बढ़ रही है और जल्द कोई समाधान निकल सकता है।
मंत्री बोले – समाधान की कोशिश जारी
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, “NHM कर्मियों से लगातार बातचीत चल रही है। उनकी जायज़ मांगों पर विचार किया जा रहा है। अधिकांश मांगो पर सहमति बनी है। उम्मीद है कि जल्द हल निकलेगा।
जेल भरो आंदोलन के बाद बढ़ी हलचल
गौरतलब है कि गुरुवार को 33 जिलों के 16000 NHM कर्मियों ने अपनी मांगों और सेवा से निकाले जाने के विरोध में जेल भरो आंदोलन किया था,और महामहिम राज्यपाल रमेन ढेका के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा, जिसमें सामूहिक इच्छा मृत्यु की अनुमति की मांग की गई। इसके बाद सरकार और स्वास्थ्य विभाग पर समाधान निकालने का दबाव और बढ़ गया है।
कई मांगों पर अड़े कर्मचारी
कर्मचारी नियमितीकरण, संविलियन,ग्रेड पे,पब्लिक हेल्थ कैडर की स्थापना,लंबित 27% वेतन वृद्धि सहित 10 मांगो को लेकर पिछले 31 दिनों से हड़ताल में हैं। हड़ताल की वजह से स्वास्थ्य सेवाओं पर भी असर पड़ा है।




