
कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के कटघोरा क्षेत्र से मंगलवार सुबह एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। कारखाना मोहल्ला निवासी वरिष्ठ भाजपा नेता, जनपद सदस्य एवं ठेकेदार अक्षय गर्ग की अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी। इस जघन्य हत्याकांड से पूरे जिले में हड़कंप मच गया है।काम का जायजा लेने गए थे, घात लगाकर हमलाप्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना सुबह करीब 9 से 10 बजे के बीच की है।
अक्षय गर्ग ग्राम केशलपुर में अपनी PMGSY सड़क निर्माण साइट पर निरीक्षण के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान काली कार में सवार तीन नकाबपोश हमलावरों ने उन पर धारदार हथियारों से ताबड़तोड़ वार कर दिया।

अस्पताल ले जाते समय मौत
हमले में गंभीर रूप से घायल अक्षय गर्ग को तत्काल अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन घाव अत्यंत गंभीर होने के कारण उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इलाके में आक्रोश, भारी पुलिस बल तैनात: घटना के बाद कटघोरा सहित पूरे जिले में शोक और आक्रोश का माहौल है। अस्पताल परिसर में परिजनों और समर्थकों की भारी भीड़ जमा हो गई। स्थिति को देखते हुए कटघोरा थाना प्रभारी धर्म नारायण तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर तैनात हैं। जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी घटनास्थल और अस्पताल पहुंच चुके हैं।
नाकेबंदी, जांच तेज: पुलिस ने नाकेबंदी कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल हत्या के कारण और हमलावरों की पहचान को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। मामले की सूक्ष्म जांच जारी है।




