छत्तीसगढ़

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती कल, छत्तीसगढ़ में 115 ‘अटल परिसर’ का होगा लोकार्पण

रायपुर। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर छत्तीसगढ़ में कल विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर राज्यभर में 115 अटल परिसरों का लोकार्पण किया जाएगा। यह जानकारी लोक निर्माण विभाग (PWD) मंत्री अरुण साव ने रायपुर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी।

मंत्री अरुण साव ने बताया कि अटल बिहारी वाजपेयी के विचारों और विकास दृष्टि को जमीन पर उतारने के उद्देश्य से राज्य सरकार लगातार बुनियादी ढांचे को मजबूत करने का कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष प्रदेश के 163 नगरीय निकायों में अटल परिसरों का भूमिपूजन किया गया था, जिनमें से पहले चरण में 115 परिसरों का निर्माण पूर्ण कर लिया गया है। अब इन परिसरों का लोकार्पण अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर किया जा रहा है, ताकि यह दिन प्रदेश के लिए विकास और सुशासन का प्रतीक बने।

अटल परिसर में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की भव्य प्रतिमा स्थापित की गई है। यह परिसर न केवल शहरवासियों के लिए एक स्मरणीय स्थल होगा, बल्कि सामाजिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का एक महत्वपूर्ण केंद्र भी बनेगा। अटल बिहारी वाजपेयी के विचारों, आदर्शों और राष्ट्रनिर्माण में उनके अतुलनीय योगदान को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से इस परिसर का निर्माण किया गया है।

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button