गृहमंत्री विजय शर्मा का तीखा हमला – “कांग्रेस बस्तर को और कलंकित न करें”, गरबा विवाद पर भी दो टूक बयान

रायपुर – गृहमंत्री विजय शर्मा ने मंगलवार को कांग्रेस पर नक्सलवाद और बस्तर को लेकर तीखा हमला बोला। कांग्रेस द्वारा नक्सलियों के आत्मसमपर्ण पर सवाल उठाए जाने पर कहा कि “कांग्रेस झीरम का सबूत जेब में लेकर घूमती रही, लेकिन कभी कुछ बताया नहीं और न ही नक्सल उन्मूलन अभियान में योगदान दिया। अब जब नक्सलवाद अपने खात्मे के कगार पर है तो कांग्रेस बस्तर को और कलंकित न करे।” उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि “बस्तर के कोने-कोने तक संविधान लागू किया जाए और इस दिशा में किसी भी तरह का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
गरबा कोई डांस प्रोग्राम नहीं बल्कि धार्मिक अनुष्ठान है- शर्मा
गृहमंत्री विजय शर्मा ने गरबा आयोजनों में मुस्लिमों की एंट्री को लेकर चल रही बहस पर भी बड़ा बयान दिया। उन्होंने साफ कहा कि “निःसंदेह मुस्लिमों को गरबा में नहीं जाना चाहिए। अगर धार्मिक भावना है तो देवी मंदिर जाएं, नारियल चढ़ाएं, साष्टांग प्रणाम करें और प्रसाद ग्रहण करें। ऐसा करने के बाद ही गरबा में शामिल हों। उन्होंने जोर देकर कहा कि गरबा कोई डांस प्रोग्राम नहीं बल्कि धार्मिक अनुष्ठान है। इसलिए आयोजकों की जिम्मेदारी है कि इसमें केवल वही लोग शामिल हों जिनकी आस्था है।


