
रायपुर- राजधानी नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म के गंभीर मामले में प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाते हुए आरोपी के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई शुरू कर दी है। चूड़ी व्यापारी अब्दुल सज्जाद अंसारी पर आरोप है कि उसने बच्ची के साथ लगातार पांच दिनों तक दुष्कर्म किया। मामला सामने आते ही नगर निगम और जिला प्रशासन हरकत में आ गया।
खुद मीनल चौबे, रायपुर की महापौर, मौके पर पहुंचीं और आरोपी के मकान व दुकान की भौतिक जांच कराई। जांच के दौरान पाया गया कि आरोपी ने नियमों को ताक पर रखकर अवैध ढंग से दुकान और आवासीय निर्माण कर रखा है। इसके बाद नगर निगम की ओर से तत्काल नोटिस जारी कर दिया गया।
इस कार्रवाई के दौरान महापौर के साथ क्षेत्रीय विधायक पुरंदर मिश्रा भी मौजूद रहे। दोनों जनप्रतिनिधियों ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि नाबालिगों के खिलाफ अपराध करने वालों के प्रति किसी भी तरह की नरमी नहीं बरती जाएगी और कानून के दायरे में रहकर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।
प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, नोटिस की अवधि पूरी होते ही आरोपी के अवैध निर्माण को ध्वस्त किया जाएगा। यह मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में अपराध दर्ज कर जांच तेज कर दी है।
प्रशासन का यह कदम अपराधियों के खिलाफ सख्त संदेश माना जा रहा है कि कानून से ऊपर कोई नहीं है और मासूमों के साथ अपराध करने वालों को हर स्तर पर जवाबदेह ठहराया जाएगा।

