छत्तीसगढ़देश

40वाँ नेशनल गेम्स 2028 में छत्तीसगढ़ में कराए जाने की मांग

छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव ने केंद्रीय खेल मंत्री के समक्ष रखा प्रस्ताव

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डॉ. विक्रम सिंह सिसोदिया ने नई दिल्ली में केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने नव वर्ष की शुभकामनाओं के साथ वीर सावरकर स्टेडियम, अहमदाबाद में आयोजित स्पोर्ट्स कॉन्क्लेव के सफल आयोजन पर केंद्रीय मंत्री को बधाई दी तथा छत्तीसगढ़ ट्राइबल गेम्स को राज्य में आयोजित करने के लिए आभार व्यक्त किया।

भेंट के दौरान डॉ. सिसोदिया ने छत्तीसगढ़ में संचालित खेल गतिविधियों और खिलाड़ियों के लिए बनाए गए सकारात्मक वातावरण की जानकारी केंद्रीय मंत्री को दी। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार एवं माननीय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन) के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में खेल और खिलाड़ियों के विकास के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं, जिससे राज्य का खेल परिदृश्य तेजी से सशक्त हो रहा है।

40वें नेशनल गेम्स 2028 छत्तीसगढ़ में कराने का प्रस्ताव

डॉ. सिसोदिया ने केंद्रीय खेल मंत्री के समक्ष यह निवेदन रखा कि मेघालय में प्रस्तावित 39वें नेशनल गेम्स के पश्चात 40वें नेशनल गेम्स (फरवरी 2028) का आयोजन छत्तीसगढ़ में कराया जाए। उन्होंने कहा कि इससे न केवल राज्य के खेल इंफ्रास्ट्रक्चर को नई पहचान मिलेगी, बल्कि स्थानीय खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ने का सुनहरा अवसर भी प्राप्त होगा।

राज्य ओलंपिक संघों को मतदान अधिकार बहाल करने की मांग

बैठक के दौरान यह मुद्दा भी उठाया गया कि पूर्व में भारतीय ओलंपिक संघ की बैठकों में राज्य ओलंपिक संघों को मतदान का अधिकार प्राप्त था, जिसे बाद में समाप्त कर दिया गया। डॉ. सिसोदिया ने इस अधिकार को पुनः बहाल करने की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि राज्य ओलंपिक संघ राज्य की सभी खेल गतिविधियों, प्रशिक्षण शिविरों और राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में टीम भेजने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाते हैं, इसलिए उनका प्रतिनिधित्व भारतीय ओलंपिक संघ में अत्यंत आवश्यक है।

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button