छत्तीसगढ़

रियल इस्पात स्टील प्लांट में भीषण ब्लास्ट, 4 मजदूरों की मौके पर मौत

रायपुर। छत्तीसगढ़ के भाटापारा क्षेत्र से एक दर्दनाक औद्योगिक हादसे की खबर सामने आई है। भाटापारा ग्रामीण थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बकुलाही स्थित रियल इस्पात स्टील प्लांट में गुरुवार सुबह डीएससी कोल कीलन (DSC Coal Kiln) में अचानक हुए भीषण ब्लास्ट से बड़ा हादसा हो गया।

चार मजदूरों की मौके पर ही मौत

ब्लास्ट के समय प्लेटफॉर्म पर काम कर रहे 4 मजदूरों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। धमाका इतना तेज था कि प्लांट परिसर में अफरा-तफरी मच गई और कामकाज पूरी तरह ठप हो गया।

कई मजदूर झुलसे, अस्पताल में भर्ती: हादसे के दौरान गर्म कोयले की चपेट में आने से कई अन्य मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए। घायलों को तत्काल भाटापारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और स्थानीय निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। कुछ घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

मौके पर पुलिस-प्रशासन, जांच शुरू: घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरे प्लांट को सील कर दिया गया है। हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक तौर पर तकनीकी खराबी या सुरक्षा मानकों की अनदेखी की आशंका जताई जा रही है।

सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

इस हादसे ने एक बार फिर औद्योगिक इकाइयों में सुरक्षा मानकों और श्रमिकों की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रशासन ने मामले में कड़ी कार्रवाई और विस्तृत जांच का भरोसा दिलाया है।

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button