छत्तीसगढ़अपराध

RAIPUR BREAKING NEWS: पिटबुल कुत्ते ने युवक पर किया हमला, कॉलोनीवासियों में दहशत

रायपुर। राजधानी के अनुपम नगर इलाके में एक बार फिर पिटबुल कुत्ते का आतंक सामने आया है। ताजा घटना में पेमेंट लेने पहुंचे एक व्यक्ति पर पिटबुल कुत्ते ने हमला कर दिया, जिससे उसका पैर बुरी तरह नोच लिया गया। घायल को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, यह कोई पहली घटना नहीं है। पिछले साल इसी पिटबुल कुत्ते ने एक डिलीवरी बॉय पर जानलेवा हमला किया था, जिससे इलाके में भारी आक्रोश देखने को मिला था। इसके बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इतना ही नहीं, इसी सप्ताह घरेलू कामकाज करने वाली एक महिला पर भी इसी कुत्ते ने हमला किया, जिससे कॉलोनीवासियों की चिंता और गुस्सा और बढ़ गया है।

बताया जा रहा है कि यह खूंखार पिटबुल अक्षत राव नामक युवक द्वारा पाला गया है। कॉलोनी के लोगों का आरोप है कि कुत्ते को बिना पर्याप्त सुरक्षा के खुले में रखा जाता है, जिससे आए दिन खतरा बना रहता है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि कई बार इस कुत्ते के हमलों की शिकायत थाने तक पहुंच चुकी है, लेकिन अब तक कोई सख्त और स्थायी समाधान नहीं निकाला गया।

लगातार हो रही घटनाओं से परेशान कॉलोनीवासी इस बार काफी आक्रोशित नजर आए। घटना के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई, जिसके चलते पुलिस भी मौके पर पहुंची और हालात को काबू में लिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई की बात कही है।

फिलहाल, अनुपम नगर के लोग पिटबुल के आतंक से राहत और प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग कर रहे हैं, ताकि भविष्य में किसी और की जान खतरे में न पड़े।

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button